Saturday, 2 May 2015


लैपटॉप नहीं, अब लैपटैब का जमाना


माइक्रोमैक्स ने आखिरकार कैनवस लैपटैब लॉन्च कर दिया है। यह लैपटॉप- टैबलेट हाइब्रिड डिवाइस ऐमजॉन पर 6 मई से बेचा जाएगा। इस डिवाइस में विंडोज पावर्ड टैबलेट और एक डॉकेबल कीबोर्ड है। इस लैपटैब में 10.1 इंची डब्ल्यूएक्सजीए (1280x800 पिक्सल) आईपीएस टच-डिस्प्ले है। इसमें 1.83 गीगाहर्ट्‍ज इंटेल एटम Z3735F क्वाड-कोर प्रोसेसर और 2 GB रैम है। इस डिवाइस में 32 जीबी स्टोरेज और एक माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट है।

यह डिवाइस विंडोज 8.1 पर रन करता है और क्लाउड स्टोरेज स्पेस में 1 टीबी क्लाउड स्टोरेज ऑफर करता है। इसके साथ ऑफिस 365 का एक साल का सब्स्क्रिप्शन भी मिलता है। इसके टैबलेट पार्ट में 2 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है। इसमें 7700 एमएएच बैटरी है। यह डिवाइस वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.0, 2G और 3G को सपोर्ट करता है। इसमें सिम कार्ड स्लॉट और 2.0 यूएसबी पोर्ट भी है। इस कीबोर्ड में 82 कीज़ और एक ट्रैकपैड है। इसकी कीमत करीब 14 999 रुपए है। 

No comments:

Post a Comment

Excel Formula's (Regular & Job-Oriented)

 Excel Formula's  1) SUM Task: Sum of numbers Formula: =SUM(A1:A10) Example: Sum of all numbers in A1–A10 2) AVERAGE Task: Average Formu...